जिलाधिकारी ने विकासखण्ड पौड़ी में नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड कार्यालय पौड़ी पहुंचकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेजों की चेकलिस्ट नामांकन खिड़की पर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए। जिससे प्रत्याशियों को दस्तावेजों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी नामांकन केंद्रों पर पेयजल, बैठने की व्यवस्था (कुर्सियां/बेंच), स्वच्छ शौचालय और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। जिससे प्रत्याशियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश न कर सके। इस अवसर पर उन्होंने विकासखण्ड कार्यालय में स्थित मतगणना केंद्र (सभागार) एवं स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना केंद्र की ड्राइंग शीघ्र उपलब्ध करायी जाए तथा सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में गणना टेबिल लगाये जाएं, ताकि मतगणना प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
बुधवार 2 जून को ग्राम पंचायत सदस्यों के 8188 पदों/स्थानों के सापेक्ष 11 प्रत्याशियों द्वरा नामांकन प्रस्तुत किये गए। जबकि प्रधान ग्राम पंचायत के 1166 पदों/स्थानों के सापेक्ष 146 द्वारा, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 370 पदों/स्थानों के सापेक्ष 61 तथा जिला पंचायत के 38 पदों/स्थानों के सापेक्ष कुल 7 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गए।












