जिलाधिकारी की पहल, विकास खंड एकेश्वर में लगा आधार शिविर, 60 आधार कार्ड बने
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का जताया आभार

पौड़ी। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास खंड एकेश्वर में विशेष आधार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नए आधार कार्ड बनाने तथा पुराने कार्ड अपडेट करने का कार्य संपन्न हुआ। आधार कार्ड शिविर शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि तहसील दिवस चौबट्टाखाल के दौरान आधार सेवाओं की कमी तथा आधार बनाने में समस्या आने की शिकायत मिली थी। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी को विकासखंड एकेश्वर में कैंप लगाने के निर्देश दिए थे।
शुक्रवार को प्रशासन द्वारा आयोजित इस आधार शिविर में 60 ग्रामीणों द्वारा अपने आधार कार्ड अपडेट व नए आधार कार्ड बनवाए गए।

जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा प्रशासन का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुविधाएं उनके निकट उपलब्ध हों और किसी भी ग्रामीण को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
वहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें आधार अपडेट कराने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ा।


