जिला पंचायत प्रत्याशी राणा ने जन सम्पर्क अभियान के दौरान विकास के नाम पर मांगे वोट
9 कुल्हाड़ से जिला पंचायत प्रत्याशी हैं महेंद्र सिंह राणा

कोटद्वार। जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने द्वारीखाल बाजार एवं ग्राम कलोड़ी में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों से क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।


सोमवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा का ग्रामीणों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैने क्षेत्र में पिछली बार जो विकास के वादे किए थे। आपको उससे भी ज्यादा विकास कार्य करके दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि धरातल पर आज मेरे द्वारा करवाए गए विकास कार्य दिखाई देते हैं।


राणा ने ग्रामीणों से कहा कि हमेशा गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रही है तथा आप लोगों के सहयोग एवं समर्थन से ही मुझे पुनः क्षेत्र में विकास कार्य करने का मौका मिलेगा

जन संपर्क अभियान के दौरान अनेक निवर्तमान जनप्रतिनिधियों समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।












