उत्तराखण्डपौड़ी

सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : डा. धन सिंह रावत

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता मंत्री ने शून्य ब्याज दर पर किया ऋण वितरित

पौड़ी। भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र के जीवंत प्रतीक बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डा. रावत द्वारा अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को सहकारिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शून्य ब्याज दर पर ऋण भी वितरित किए गए।

सोमवार को खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका सपना था एक ऐसा समतामूलक समाज, जहां हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिले। उन्होंने कहा कि यह सपना तभी साकार हो सकता है जब समाज के सभी वर्ग, विशेषकर वंचित समुदाय व आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। इस दौरान अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को सहकारिता से जुड़ने के लिए प्रेरित कर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शून्य ब्याज दर पर ऋण भी वितरित किए गए। ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें और सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। मंत्री डा. रावत ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाएं चला रही है तथा सहकारिता इसमें एक अहम भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार वंचित वर्गों के उत्थान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बाद कैबिनेट मंत्री डा. रावत द्वारा बैसाखी पर्व पर देवलगढ़ स्थित राज राजेश्वरी व गौरा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, क्षेत्र प्रमुख प्रशासक भवानी गायत्री, महाप्रबंधक डीसीबी कोटद्वार संजय रावत, सहकारिता सचिव खिर्सू संदीप भंडारी, पूर्व अध्यक्ष डीसीबी नरेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, जनप्रतिनिधि और सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button