उत्तराखण्डनैनीतालस्वास्थ्य

राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के अतिरिक्त प्राचार्य बने डा. पंकज सिंह, कार्यभार किया ग्रहण

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य डा. अरुण जोशी के सेवानिवृत्त होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल के आर्थो विभागाध्यक्ष डा. पंकज सिंह द्वारा आज अतिरिक्त प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डा. सिंह ने कहा कि पूर्व प्राचार्य द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को पूरी गंभीरता और सुचारू तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

डा. सिंह ने कहा कि कालेज और अस्पताल से जुड़े लंबित मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। उन्होंने उपनल कर्मियों की समस्याओं को जल्द हल करने का भी भरोसा दिया। जिससे अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button