उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

हादसा: खाई में गिरी पिकअप, एक की मौत, चालक घायल

कोटद्वार। जनपद के तहसील धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत माल लदा एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर कर हादसे का शिकर हो गया। इस हादसे में उसमें सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर लगभग बारह बजे पिकअप संख्या यूके 04 /सीबी 0588 सरिया व सीमेंट लेकर ग्राम सलाना जा रही थी। ग्राम मटियारा में कच्ची सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिकअप में सवार विनोद सिंह रावत (40 वर्ष) पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम अपोला धुमाकोट की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पिकअप चालक भूपेंद्र सिंह (56 वर्ष) पुत्र छ्वांण सिंह निवासी ग्राम परकंडाई धुमाकोट गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुँची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल भूपेंद्र सिंह को उपचार हेतु धुमाकोट अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रामनगर रेफर कर दिया गया है। उधर, पुलिस द्वारा मृतक विनोद के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button