कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार
एसटीएफ व पुलिस टीम को पुलभट्टा क्षेत्र में मिली सफलता

रुद्रपुर। एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कंटेनर वाहन से भारी मात्रा में गांजा की खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है। यह गांजा झारखण्ड से उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में बेचने के लिए लाया जा रहा था। इस वर्ष अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है।
एसटीएफ कुमायूँ यूनिट की टीम व थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात्री जनपद उधम सिंह नगर में थाना पुलभट्टा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखण्ड -उत्तर प्रदेश बार्डर से एक कंटेनर वाहन संख्या यूके 06/सीबी 4534 को रोककर चैक किया तो उसमें रखे बोरों में गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस द्वारा तत्काल कंटेनर चालक को हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बिलवा थाना फरदान जनपद लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर हैं और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार,पश्चिमी बंगाल, झारखण्ड और उड़ीसा आदि राज्यों में ले जाता है। वापसी में कभी -कभी मादक पदार्थों की सप्लाई ले आता है। इस बार वह रुद्रपुर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री से झारखंड एसी लेकर गया था। झारखण्ड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखण्ड से उत्तराखंड गांजा भरकर लाया हूं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजू एक अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं। पूछताछ में आरोपी से अनेक ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी मिली है। जिन पर जल्द कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि कंटेनर से 04 कुन्तल 34 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी पुलिस द्वारा बरामद गांजा की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है। बरामद गांजा की डिलीवरी रुद्रपुर, गदरपुर व बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी। उधर, पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ थाना पुलभट्टा में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह, उपनिरीक्षक केजी मठपाल, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह, मुख्य आरक्षीजगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र कनवाल, मुख्य आरक्षी चालक संजय कुमार, आरक्षी मोहित वर्मा, आरक्षी गुरवंत सिंह व थाना पुलभट्टा टीम के थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक पंकज कुमार, अपर उप निरीक्षक प्रताप सुयाल व आरक्षी चालक दीपक बिष्ट शामिल थे।











