उत्तराखण्डपौड़ी

नशामुक्त भारत अभियान: समस्त विभागीय कर्मचारियों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

पौड़ी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर बुधवार को जनपद के सभी विभागों एवं कार्यालयों में कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी।

बुधवार को विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने विकास भवन के समस्त कार्मिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक उपाध्याय ने समस्त कर्मचारियों से नशे के विरुद्ध जागरुकता फैलाने और किसी भी प्रकार का नशा न करने का आह्वान किया। इसके अलावा समस्त विकासखंडों में भी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी। वहीं जिला पंचायत में कार्यधिकारी भावना रावत द्वारा भी जिला पंचायत में कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह दुबड़िया, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल तथा एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button