उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

नशा तस्कर गिरफ्तार, 80 ग्राम स्मैक बरामद

बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी गयी

रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी नानकमत्ता क्षेत्र के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्मैक तस्करी करता था। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर व एनडीपीएस समेत संगीन धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि नशा तस्कर बूटा सिंह के गांव में होने की सूचना पर पुलिस ने उसके गांव हरैया बिचई की घेराबंदी कर रखी थी। रविवार शाम पुलिस टीम ग्राम हरैया तिराहे के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जेब से पन्नी को फेंककर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा तत्काल उसे हिरासत में लेकर उसके पास से लगभग 80 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी बूटा सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने बताया कि वह बहेड़ी (बरेली) में मामू नामक ब्यक्ति से स्मैक खरीदकर नानकमत्ता समेत पहाड़ी क्षेत्रों में भी बेचता हैं। इस कार्य में उसके साथ तीन अन्य साझेदार भी हैं।

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि नानकमत्ता में स्मैक का नशा फैलाने वाले नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का बूटा सिंह साझेदार है। चमकौर सिंह अभी जेल में है। आरोपी बूटा सिंह ने पुलिस को बताया कि पुलिस कार्रवाई के डर से वह राजस्थान भाग गया था। कुछ समय पहले ही वह राजस्थान से वापस आया है। आरोपी ने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बूटा सिंह के खिलाफ आठ मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई है तथा आरोपी की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी।

आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय सिंह, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, मुख्य आरक्षी अजीत सिंह, आरक्षी प्रकाश, धनराज सिंह व शुभम सैनी सहित महिला आरक्षी बबीता शामिल थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button