उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

खाई में गिरा डंपर, चालक की हुयी मौत

सड़क कटिंग के दौरान मलवा भरते वक्त हुआ हादसा

कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में गुमखाल -सतपुली मार्ग पर एक डंपर के खायी में गिरने से चालक की मौत हो गयी। यह दुर्घटना आज दोपहर घटित हुयी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में ग्राम गहड़ के समीप सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था। सड़क कटिंग के दौरान में मलवा उठाने के कार्य में लगा डंपर अनियंत्रित होकर खायी में जा गिरा। इस दुर्घटना में डंपर चालक जावेद पुत्र रहीस ग्राम कुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून की मौत हो गयी।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना भेज दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button