उत्तराखण्डपौड़ी

द्वारीखाल: प्रमुख बीना राणा, ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी व कनिष्ठ उप प्रमुख कौशल्या देवी ने ली शपथ

क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता: बीना राणा

कोटद्वार। विकासखण्ड द्वारीखाल मुख्यालय में आज ब्लाक प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

शुक्रवार को विकास खंड द्वारीखाल के शहीद विपिन रावत सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी डा. विलेश यादव द्वारा प्रमुख बीना राणा, ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी एवं कनिष्ठ उप प्रमुख कौशल्या देवी समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर निवर्तमान प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे।

नवनिर्वाचित प्रमुख बीना राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास होगी। वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। जिसके लिए वह टीम वर्क के साथ मिल जुलकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को शनिवार को विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित होने को कहा गया। वही, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कृष्णपाल सैनी द्वारा सदस्यों से पद एवं गोपनीयता के प्रपत्र भरवाकर विभागीय जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कृष्णपाल सैनी एवं सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मनमोहन सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज गुसाईं, रेनु उनियाल, सूमा देवी, मुन्नी देवी, शोभा नैथानी, हर्षदेव नैथानी, विजय सिंह, अर्जुन कण्डारी, धीरज सिंह, प्रभाकर डोबरियाल, मनदीप डोबरियाल व कीरत सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति, ग्राम पंचायत प्रधान उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button