उत्तराखण्डपौड़ी

तहसील दिवस: जाखणीखाल में आठ शिकायतें हुयी दर्ज

पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जाखणीखाल तहसील परिसर में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में आठ शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का तत्काल निस्तारण हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में किसान पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।

वहीं, गैंड गांव व कोटा मल्ला में पेयजल कि शिकायत पर उन्होंने पेयजल विभाग को 15 दिन के भीतर पेयजल सुचारू करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा ग्राम कठूड़ बड़ा व ग्राम डोबरी में हर घर नल हर घर जल की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाही करने को कहा। उन्होंने अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में जिन विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज हुयी है,सम्बन्धित अधिकारी तय समय पर उनका निस्तारण करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील दिवसों का आयोजन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे केवल कार्यालयों तक सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें, ताकि लोगों को तहसील, ब्लॉक या मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाना और उनके मुद्दों का तत्काल निस्तारण करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों से संबंधित शिकायतें स्थानीय लोगों ने तहसील दिवस में रखी हैं उनका निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विशाल बर्मा, एसडीओ विद्युत रवि अरोड़ा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अरिहंत सैनी, एई पीएमजीएसवाई अनुभव नौटियाल, वन दरोगा नरेंद्र कुमार व एडीओ पंचायत राजेश जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button