उत्तराखण्डपौड़ी

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एकेश्वर कौथिग का हुआ शुभारंभ

लोक संस्कृति एवं लोक पारंपरा का संरक्षण हमारा प्रयास : आरती नेगी

सतपुली। एकेश्वर में दो दिवसीय कैथिग का सोमवार को शुभारंभ हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरती नेगी उपस्थित रही। इस मौके पर कलाकारों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

सोमवार को मेला समिति के सदस्यों द्वारा मनोकामना सिद्धपीठ एकेश्वर महादेव में विधिवत पूजा अर्चना के बाद कौथिग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आरती नेगी जिला पंचायत सदस्य चैंधार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कौथिग हमारी पहचान हैं तथा इस तरह के कार्यक्रमों से ही नवीन पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़ने और समझने का असवर मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाने लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए।

कौथिग में पहले दिन लगभग चलीस ग्राम सभाओ के महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों तथा राइका एकेश्वर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक झांकियों व पारंपरिक परिधानों में लोक नृत्यों की रंगारंग का प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान हास्य कलाकार संदीप छिलबट ने पहाड़ में फैली कुरीतियों पर अपने व्यंग्य से कटाक्ष कर उपस्थित जन समूह को खूब गुदगुदाया।

आयोजक समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता के लिए पत्रकार जगमोहन सिंह डांगी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। एकेश्वर कौथिग के समापन दिवस में प्रसिद्ध जागर गायिका हेमा नेगी करासी व लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी

कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील रावत, प्रकाश जदली, पंकज पोखरियाल एकेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष कुलदीप किशोर जोशी, तेजपाल सिंह पंवार, अशोक पुंडीर व हरीश बडोला सहित अनेक लोग गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button