उत्तराखण्डचंपावतदुर्घटना
सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग महिला की हुई मौत

चंपावत। टनकपुर के मनिहारगोठ गांव में सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात्रि मनिहारगोठ गांव में घर के निकट सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला किफातून खातून (75) पत्नी स्वर्गीय रहमतुल्ला बाइक की चपेट में आ गई। सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल महिला को उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों द्वारा घायल महिला की नाजुक स्थिति देखकर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन हायर सेंटर ले जाते वक्त महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।














