उत्तराखण्डजॉब अलर्टपौड़ी

कोटद्वार: राजकीय महाविद्यालय में आठ नवंबर को लगेगा रोजगार मेला

कोटद्वार। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर कौशल विकास व सेवायोजन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी आठ नवम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में उपस्थित औद्योगिक इकाईयों के अधिकारियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाऐगा।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैन्सडाउन उत्तम कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डा. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित रोजगार मेले में जनपद हरिद्वार एवं कोटद्वार परिक्षेत्र की लगभग एक दर्जन से अधिक औद्योगिक इकाइयों के पहुंचने की संभावना है। इस रोजगार मेले में लगभग 800 -900 अभ्यर्थियों को रोजगार अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई (फिटर/मशीनिस्ट/इलेक्ट्रीशियन/वेल्डर/ऑटोमोबाइल), डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल), बी.टेक (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिकल), डी.फार्मा, बी.फार्मा, स्नातक तथा एमएससी (केमिस्ट्री) शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 8 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सीवी, समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं सेवायोजन प्रमाण पत्र सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। अभ्यर्थियों को रोजगार मेले हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

इस रोजगार मेले के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिनमें श्रम कार्ड वितरण एवं श्रम किट वितरण, डिजिटल साक्षरता कैम्प, ट्रांसपोर्ट मेला, किसान मेला व ऋण वितरण कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तथा युवा, किसान और श्रमिकों को विकास एवं आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय के दूरभाष संख्या 9927477709, 8439909992, 8192959953 एवं 9456734786 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button