उत्तर प्रदेशक्राइम/दुर्घटनामेरठ

शामली में मुठभेड़, एसटीएफ ने ईनामी समेत मुस्तफा कग्गा गैंग के चार बदमाश किए ढेर

निरीक्षक एसटीएफ बुरी तरह हुए घायल

मेरठ। शामली के झिंझाना क्षेत्र में एसटीएफ व बदमाशों की आमने सामने हुयी मुठभेड़ में मुस्तफा कग्गा गैंग के चार बदमाश मारे गए। मारा गया एक बदमाश एक लाख का ईनामी है। मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसटीएफ मेरठ यूनिट की टीम ने एक सूचना पर शामली के झिंझाना क्षेत्र में ग्राम उदपुर ईंट भट्टे के पास ब्रेजा कार सवार बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरता देख कर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में एसटीएफ की टीम ने भी कार सवारों पर फायरिंग कर दी। लगभग तीस मिनट तक चली मुठभेड़ में कार सवार चारों बदमाश मारे गए। बदमाशों की शिनाख्त मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद निवासी थाना गंगोह जिला सहारनपुर, मंजीत, सतीश व एक अन्य के रूप में हुयी। अरशद एक लाख का ईनामी बदमाश था। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती व हत्या के लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी में चार बदमाशों को गोली लगी। जबकि बदमाशों की गोलियां लगने से एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों बदमाशों मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर सुनील को उपचार हेतु पहले करनाल के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया।

मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों के पास से देसी कार्बाइन समेत काफी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button