खटीमा में मुठभेड़, तस्कर तारिक घायल, तमंचा, स्मैक व बाइक बरामद
मझोला क्षेत्र में बीती रात्री हुई मुठभेड़

खटीमा। जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच बीती रात्री मुठभेड़ हुयी। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल की शिनाख्त स्मैक तस्कर तारिक के रूप में हुयी। पुलिस टीम ने घायल तस्कर के पास से 280 ग्राम स्मैक, अवैध तमंचा व बाइक बरामद की है। अंतराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 85 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस के अनुसार बीती रात खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मझोला इलाके में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार एक ब्यक्ति पुलिस को देखकर मझोला के पास नाले के निकट से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर अपनी मोटर साइकिल छोड़कर उसने नाले की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में वह गोली से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने तस्कर से तमंचा, 280 ग्राम स्मैक व बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को तत्काल उप जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं, क्षेत्राधिकारी विमल रावत द्वारा देर रात उप जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायल स्मैक तस्कर से पूछताछ की गयी।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश तारीक पुत्र मुस्तकीन खटीमा के इस्लामनगर का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान इसके पैर में गोली लगी है। इसके खिलाफ गैंगस्टर के अलावा एनडीपीएस के अनेक मुकदमे पंजीकृत हैं।











