उत्तराखण्डदेहरादून

दहशत फैलाने वाले विधायकों की सदस्यता हो खत्म: इंजीनियर रावत

देहरादून। उत्तराखंड एक शांत प्रदेश है। इस प्रदेश में विधायकों द्वारा इस तरह की घटिया हरकत करके समाज में दहशत फैलाने का काम किया गया है। ऐसे विधायकों की सदस्यता तत्काल समाप्त की जानी चाहिए।

एक पत्रकार वार्ता में पहाड़ी एकता मोर्चा के फाउंडर इंजीनियर डीपीएस रावत ने कहा कि जनता के चुने हुए विधायकों को अपनी विधानसभा के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। बीजेपी व कांग्रेस को पिछले 24 सालों की कमियों पर फोकस कर उन्हें दूर करना चाहिए।

रावत ने कहा कि खानपुर के निवर्तमान व वर्तमान विधायकों ने एक दूसरे के खिलाफ खुलेआम हवाई फायर व शस्त्र लहराकर आम जनता के मन में दहशत पैदा की है। जिस तरह पुलिस ने देहरादून से पूर्व विधायक चैंपियन को गिरफ्तार किया था। उसी तरह वर्तमान विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक ही होना चाहिए। क्योंकि अगर आम आदमी इस तरह की हरकत कर सोशल मीडिया में पोस्ट भी डालता है तो पुलिस तुरन्त कार्यवाई करती है। लेकिन आखिर ऐसी क्या बात है कि इन विधायकों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने मौन व्रत धारण कर रखा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button