
सीतापुर। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक आबकारी निरीक्षक ने खुद को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बांदा जनपद मे तैनात था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी कालोनी निवासी आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव ने वैदेही वाटिका के पास हाईवे की सर्विस रोड़ पर दोपहर के वक्त खुद को गोली मार दी। उन्हें गम्भीर आवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक आलोक कुमार श्रीवास्तव बांदा जनपद में तैनात थे। वहीं, उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक आलोक अपने परिवार के साथ तैनाती स्थल बांदा की सिविल लाइन स्थित सरकारी कालोनी में रहते थे। इनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। दोनों बच्चे सीतापुर में पढ़ते रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक की कार में एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें विभागीय उत्पीडन का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।










