उत्तराखण्डपौड़ी

अधिशासी अधिकारी ने सभासदों के साथ किया वार्डों का निरीक्षण, स्थिति का लिया जायजा

पौड़ी। शहर में भारी बारिश के चलते जगह जगह बरसाती पानी आने से भयंकर स्थिति बन गई। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा संबंधित वार्ड सदस्यों के साथ शहर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया।

नगर पालिका के ईओ शांति प्रसाद जोशी ने बताया कि बुधवार भारी बारिश के दौरान प्रातः सात बजे से उन्होंने सभासदों के साथ प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जरूरत वाली जगहों पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अनेक जगह पर तेज बहाव से पुस्ता टूटने की स्थिति पर तत्काल निगम के दोनों अवर अभियंताओं को आंकलन के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश को लेकर नगरपालिका हर वार्ड में नजर बनाए हुए है। वार्ड से आने वाली समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button