विशेषज्ञ द्वारा छात्र छात्राओं को उद्यमितापरक जानकारी दी गयी
कार्यशाला के दौरान छात्र छात्राओं में देखने को मिला काफी उत्साह

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित देवभूमि उद्यमिता कार्यशाला के तीसरे दिन उद्यमिता विशेषज्ञ द्वारा छात्रों को हिमालयी क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों और पारंपरिक संस्कृति के माध्यम से उद्यमिता विकसित करने के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दौरान छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

शनिवार को महाविद्यालय परिसर मे आयोजित कार्यशाला में उद्यमिता विशेषज्ञ प्रशांत कुकरेती द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को विशेष रूप से हल्दी तथा बाजरा जैसे उत्पादों के महत्व बताकर उद्यमिता के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा कृषि, सौंदर्य प्रसाधन, पर्यटन व शिक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों आदि में अपनी रुचि ब्यक्त की गयी। उद्यमिता विशेषज्ञ प्रशांत कुकरेती ने छात्रों को संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित कर नरम कौशल के महत्व पर भी जोर दिया। उनके द्वारा नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के बारे में जानकारी भी साझा की गयी। उन्होंने छात्रों को पर्वतारोहण जैसे पाठ्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डा. लवली रानी राजवंशी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इन कार्यशालाओं के माध्यम से वह अपनी योग्यता और दक्षता में वृद्धि कर भविष्य में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होेंने बताया कि उद्यमिता शुरू करने के लिए स्पष्टता, संसाधनों की उपलब्धता और ज्ञान, उत्पाद की बाजार मांग, उत्पादों का प्रस्तुतिकरण और पैकेजिंग, कौशल, नेतृत्व की गुणवत्ता व ग्राहकों का विश्वास और निरंतरता बनाए रखना उद्यमिता की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यशाला का संचालन नोडल अधिकारी डा. विक्रम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. डीएस चौहान, वरुण कुमार, डा. एसए अंसारी, डा. श्रद्धा भारती, डा. दुर्गा रजक व डा. नेहा शर्मा आदि अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।











