जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार में निर्यात संवर्धन एवं रैंप कार्यशाला होगी आयोजित
आफलाईन एंव आनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू
पौड़ी। जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार के तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तर निर्यात संवर्धन एंव रैंप कार्यशाला का आयोजन गत 8 मई गुरुवार को किया जाएगा। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को निर्यात के क्षेत्र में सशक्त बनाना एवं राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के प्रदर्शन को बेहतर बनाना है।
आज शनिवार को जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने बताया कि कार्यशाला में भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं एवं अनुभवी उद्योगपतियों द्वारा उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही यह कार्यशाला न केवल जानकारी का आदान प्रदान करने की मंच होगी। बल्कि यह कार्यशाला स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी।
कार्यशाला में उत्तराखंड निर्यात पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया, रैंप योजना की विशेषताएं एवं लाभ, स्थानीय उद्यमियों एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग के अवसर, निर्यात से जुड़े दस्तावेजीकरण, प्रोत्साहन योजनाएं एवं सरकारी नीतियों की जानकारी, निर्यात के लिए तैयार व्यवसायों को मिलने वाली सरकारी सहायता आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज शनिवार से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शुरू कर दी गई है।











