उत्तराखण्डपौड़ी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने हेतु कल से शुरू होगा पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान

पौड़ी। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए शुद्ध एवं परिष्कृत निर्वाचक नामावलियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर पंद्रह दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत मतदाता सूची में संशोधन, त्रुटियों में सुधार तथा नयी प्रविष्टियों को जोड़ा जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा. आशीष चौहान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस अभियान के तहत विकासखंड स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची की 25 प्रतिशत तक रैंडम चेकिंग की जाएगी, जिससे निर्वाचक नामावली की प्रमाणिकता सुनिश्चित की जा सके और कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति, पूर्व या वर्तमान जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सांसद, विधायक व मंत्री आदि का नाम ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली से छूटने न पाए।

इसके अलावा, जिला पंचायतीराज अधिकारी के माध्यम से जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठकें आयोजित की जाएगी। बैठक में मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। इन बैठकों में आपत्तियों एवं सुझावों के लिए विशेष प्रावधान किया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों का समाधान निर्धारित समयावधि में किया जाएगा। ताकि मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जा सके।

इस अभियान के तहत आगामी एक मार्च से पंद्रह मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मतदाता सूची के संशोधन, त्रुटियों के सुधार और नई प्रविष्टियों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button