उत्तराखण्डपौड़ी

त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण की अंतिम सूची जारी

पौड़ी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। पूर्व में जारी अंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों व दावों का परीक्षण कर सोमवार 16 जून को विकास भवन में जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में सुनवाई की गयी थी। जिसमें पात्र आपत्तियों का समाधान करते हुये आज अंतिम सूची जारी की गयी।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुये यह पूरी प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की है। सूची के प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायत स्तर तक आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार 16 जून को कुल 389 आपत्तियां प्राप्त हुईं थी। जिसमें प्रमुख पद के सापेक्ष 12, सदस्य जिला पंचायत के सापेक्ष 34, सदस्य क्षेत्र पंचायत के सापेक्ष 118 तथा प्रधान पद के सापेक्ष 225 आपत्तियां शामिल थी। जिसमें आपत्तियों का समाधान करते हुए अंतिम सूची जारी कर दी गयी है। अंतिम सूची समस्त विकासखंडों, जिला पंचायतीराज कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय में लगा दी गयी हैं।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button