उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

पौड़ी जनपद में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी

जनपद में प्रथम चरण में 59.58 फीसदी रहा मतदान, थलीसैंण विकासखंड में सबसे अधिक 64.63 फीसदी हुआ मतदान

पौड़ी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गया है। प्रथम चरण में जनपद के 15 विकास खण्डों में से 8 विकास खण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। प्रथम चरण में कुल 2,41,499 मतदाताओं के सापेक्ष 1,43,699 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में औसत 59.58 फीसदी मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज 24 जुलाई को प्रथम चरण में शामिल आठ विकासखण्डों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। भदौरिया ने बताया कि विकासखण्डवार प्राप्त आंकड़ों के अनुसार थलीसैंण विकासखण्ड में सर्वाधिक 64.63 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अतिरिक्त नैनीडांडा में 60.10, खिर्सू में 62.39, बीरोंखाल में 57.48, रिखणीखाल में 57.16, एकेश्वर में 57.79, पाबौ में 58.54 तथा पोखड़ा विकासखण्ड में 54.40 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान के लिए निर्वाचन में सम्मिलित समस्त कार्मिकों, सुरक्षा बलों तथा मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने वाले मतदाताओं को शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button