उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

जमीन विवाद में मारपीट, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम किया है।

पुलिस ने अनुसार दिनांक सोमवार 17 अगस्त को स्थानीय आम पड़ाव निवासी सलीम हुसैन ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर बताया कि सलाउद्दीन, एहसान, इकराम, इरफान, ईनाम व साहिल ने उसके घर में जबरन घुसकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा धारा-191(2), 191(3), 333, 352, 351(2), 118(2), 308(5) व 74 बीएनएस के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यों के आधार पर पांच आरोपियों सलाउद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी लकडी पड़ाव कोटद्वार, एहसान पुत्र निवासी लकडी पड़ाव कोटद्वार, इकराम निवासी लकडी पड़ाव कोटद्वार, इरफान निवासी लकडी पड़ाव कोटद्वार व ईनाम पुत्रगण अल्लादिया निवासी लकडी पड़ाव पनियाली तल्ली सुखरौ कोटद्वार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button