लक्ष्मणझूला: खाई में गिरी कार, पांच घायल
गरुड़ चट्टी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने किया रेस्क्यू

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती शाम एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। पुलिस द्वारा तत्काल घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। रेस्क्यू के दौरान घायलों की मदद करने वाले तीन युवकों का पुलिस ने बतौर गुड सीमेटेरिन आभार ब्यक्त किया।

गुरुवार शाम कंट्रोल रूम से लक्ष्मणझूला पुलिस को नीलकंठ रोड पर पटना वाटर फाल के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गरुड़ चट्टी चौकी में तैनात पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पचास मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार से दो महिलाओ व बच्चों समेत पांच लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला पहुंचाया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं व एक बच्चे को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया गया।

थानाध्यक्ष लक्षणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर कार संख्या यूपी16/3392 में सवार सभी घायल सपरिवार एक ही परिवार के हैं। यह लोग गाजियाबाद से ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला व नीलकंठ घूमने आए थे। कार चालक शिवम अग्रवाल द्वारा पटना वाटरफाल के समीप कार को वापस ऋषिकेश की तरफ मोड़ते समय टायर स्लीप होने कारण से कार अनियंत्रित होकर पचास मीटर गहरी खाई में गिर गई। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने रेस्क्यू आपरेशन के दौरान मौके पर उपस्थित दो बाइक सवार युवकों तथा एक इको वाहन चालक आनंद डोभाल निवासी बड़कोट (उत्तरकाशी) का बतौर गुड सीमेटेरिन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन तीनों युवकों द्वारा आपरेशन के दौरान घायलों की मदद की गई।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी देवेंद्र नेगी, आरक्षी निर्मल व होमगार्ड दीपक शामिल रहे।


