उत्तराखण्डपौड़ी

मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना 2024 में पांच मेधावी विद्यार्थियों का हुआ चयन

प्राचार्य व प्राध्यापकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के पांच मेधावी छात्र -छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना 2024 के लिए किया गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य व समस्त प्राध्यापकों द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

महाविद्यालय की प्राचार्य लवली रानी राजवंशी ने कहा कि महविद्यालय के वाणिज्य संकाय से कु. कविता (बी.कॉम षष्ठम सेमेस्टर), विज्ञान संकाय से कु. नेहा बिष्ट (एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर), कु. मीनाक्षी (बीएससी षष्ठम सेमेस्टर), कला संकाय से मनदीप कुमार (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) तथा कु. सपना (एमए चतुर्थ सेमेस्टर) इतिहास का चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना 2024 के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए एक गौरवान्वित क्षण है।

इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र -छात्राओं को भारत भ्रमण के लिए प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों में भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक अद्वितीय अवसर होगा जो छात्र -छात्राओं को देश की सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर को समझने और अनुभव करने का मौका देगा।

वहीं, नोडल अधिकारी डा. अजय रावत ने बताया कि इस योजना 2024 के अन्तर्गत समस्त पौड़ी जनपद से वाणिज्य संकाय में सिर्फ हमारे महाविद्यालय जयहरीखाल की छात्रा कु. कविता (बीकॉम षष्ठम सेमेस्टर) का चयन हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button