उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

पेट्रोल पंपों पर हुई डकैती का पर्दाफाश, पकड़े गए पांच बदमाश, दो अन्य की तलाश जारी

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, वारदात में प्रयुक्त असलहा, नगदी व मोटर साइकिलें हुई बरामद

रुद्रपुर। जनपद उधम सिंह नगर पुलिस ने डकैती की घटनाओं में शामिल पांच शातिर बदमाशों को बीती रात्रि हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहा, नगदी व चोरी की दो मोटर साईकिलें बरामद की है। पकड़े गए शातिर बदमाशों ने बीते दिनों खटीमा व नानकमत्ता क्षेत्र में पैट्रोल पंप पर डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली खटीमा के अंतर्गत 25 अप्रैल शुक्रवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा गुरू नानक पैट्रोल पम्प झनकट से 27 हजार रुपए व 26 अप्रैल शनिवार की रात्रि कोतवाली किच्छा के अंतर्गत एमए फ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर से 29,800 रुपए लूटकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था।

कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा में इन वारदातों के संबंध में धारा 310(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर बदमाशों की तलाश में जुटी कोतवाली खटीमा व कोतवाली किच्छा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त वारदातों में शामिल पांच बदमाशों साहिल (27) पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जनपद सोनीपत (हरियाणा), मोहित (22) पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जनपद रोहतक (हरियाणा), राहुल (22) पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जनपदव सोनीपत (हरियाणा), हरेंद्र (32) उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत (हरियाणा) व सूरज (22) उर्फ माफिया पुत्र सोनू निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जनपद सोनीपत (हरियाणा) को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 34 हजार रूपये नकदी तथा वारदातों में प्रयुक्त चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा नानकमत्ता अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की गयी। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश सूरज उर्फ माफिया गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु सीएचसी नानकमत्ता में दाखिल कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में 311, 317(2), 317(3), 3(5), 61(2) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के बाद गिरफ्तार बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button