उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

धोखाधड़ी का आरोपी पांच हजार का इनामी गाजियाबाद से गिरफ्तार

दिल्ली में फ्लैट दिलाने के नाम पर करी थी लाखों रुपए की धोखाधड़ी


कोटद्वार। पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर फ्लैट दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवम्बर वर्ष 2024 को स्थानीय महिला अर्चना रानी द्वारा कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2021 में विवेक चतुर्वेदी नामक व्यक्ति द्वारा उन्हें दिल्ली में फ्लैट दिलाने का सौदा करके सोलह लाख की धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस द्वारा शिकायती पत्र के आधार पर भादवि की धारा 420/406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गयी।

आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा बुधवार को सर्विलांस के मदद से आरोपी विवेक चतुर्वेदी पुत्र जयनाथ चौबे निवासी बी 218, सत्यम एंक्लेव झिलमिल कॉलोनी थाना विवेक बिहार पूर्वी दिल्ली को कौशांबी गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेगी, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक, आरक्षी सतीश शर्मा व आरक्षी सीआईयू हरीश कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button