पांच हजार की इनामी झारखंड से हुई गिरफ्तार, ठगी की वारदात में थी शामिल
वारदात में शामिल मुखिया समेत तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में भेज चुकी है जेल

कोटद्वार। पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग की महिला आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। इस गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपी महिला की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था।

कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मयंक नेगी ने सितम्बर वर्ष 24 में पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि सतीश कुमार निवासी दिल्ली तथा राजकुमार बैनर्जी उर्फ सुब्रुतो निवासी कृष्णा नगर दिल्ली द्वारा ईस्टर्न रेलवे में “ग्रुप सी” की नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तथा इस्टर्न रेलवे का आई कार्ड देकर उससे 30,70,550 रूपये ठग लिए गये हैं। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के आधार पर मुख्य आरोपी सतीश कुमार (46) पुत्र बलदेव सिंह को दिल्ली, आरोपी सुभब्रत राय पुत्र देवब्रत राय को कोलकाता तथा तीसरे आरोपी छोटू पासवान पुत्र स्व. रामवृक्ष पासवान
को प्रभु चौक पुटकी जिला धनबाद से गिरफ्तार कर पौड़ी जेल भेज दिया था।
इस मामले मे फरार चल रही एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा काफी खोजबीन व सर्विलांस की मदद से फरार आरोपी मंजू देवी पत्नी स्व. राजेंद्र चौधरी निवासी तारकेश्वर पुली चम्पदानी थाना भद्रेश्वर जिला हुगली (पंश्चिम बंगाल) हाल निवासी गांधी रोड़ समतो धनबाद (झारखण्ड) को बीते शनिवार गांधी चौक रोड धनबाद (झारखण्ड) से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को धनबाद से ट्रांजिट रिमांड पर कोटद्वार लाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी मंजू देवी को आज स्थानीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजाराम डोभाल, मुख्य आरक्षी सीआईयू (उत्तम सिंह), महिला होमगार्ड अंजली पाल व महिला होमगार्ड दीप्ति शामिल थे।











