वनाधिकारी पहुंचे आतंक प्रभावित क्षेत्र, ग्रामीणों से मुलाकात कर दी हिदायत
क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए, रात्री गश्त शुरू

पौड़ी(जगमोहन डांगी)। जनपद की पट्टी मनियारस्यूं के अज्ञात जानवर के आतंक प्रभावित क्षेत्रों में उप प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम पहुंची। टीम द्वारा ग्रामीणों की आपबीती सुनकर उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है।
मंगलवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी आईशा बिष्ट व वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज दिनेश चंद्र नौटियाल वनकर्मियों के साथ अज्ञात जानवर की दहशत से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने ग्राम थनुल, अमटोला व थापला आदि प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें सावधानी बरतने व सचेत रहने की हिदायत दी।
वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया की यह अज्ञात जानवर भालू है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विभाग ने निगरानी के लिए क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। ताकि उक्त जानवर की गतिविधियां कैमरे में कैद हो जाए। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने वन कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में रात्री गश्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्रामवासियों से भी वन कर्मियों को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि देर रात कोई भी व्यक्ति अकेला घर से बाहर न निकले।
बैठक में प्रधान प्रशासक ग्राम थापला राकेश कुमार, ग्राम प्रशासक ग्राम पंचायत थनूल विजय लक्ष्मी रावत व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सज्जन सिंह नेगी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।











