उत्तराखण्डपौड़ी

कोटड़ी रेंज सनेह में वन कर्मियों ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

कोटद्वार। लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज सनेह अनुभाग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वनकर्मियों द्वारा नदी एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई कर कूड़ा एकत्रित उसका निस्तारण किया गया।

बुधवार को आयोजित इस स्वच्छता अभियान में लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज सनेह के बीस वनकर्मियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। वनकर्मियों द्वारा बाल मनोरंजन पार्क, पाखरो मार्ग एवं कोल्हू नदी के समीपवर्ती क्षेत्रों से प्लास्टिक बैग, बोतलें आदि एकत्रित कर उनका समुचित निस्तारण किया गया।यह स्वच्छता कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button