पूर्व काबीना मंत्री व पूर्व महापौर को जनसमस्याओं से कराया अवगत

कोटद्वार। शिवपुर क्षेत्र में सड़कों की बदहाली सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पूर्व काबीना मंत्री व पूर्व महापौर को अवगत कराया। पूर्व काबीना मंत्री ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इन जनसमस्याओं को निस्तारण हेतु शासन प्रशासन के समक्ष रखेंगे।
मंगलवार को शिवपुर में आयोजित बैठक में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया था। लेकिन अभी तक सड़कों को बनाया नहीं गया है। सड़कों के ऊबड़ खाबड़ व गड्ढे होने के कारण यहां हमेशा चोटिल होने का डर बना रहता है। वहीं, सड़कों से उड़ती धूल के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बैठक में राशन कार्ड सत्यापन तथा आय प्रमाण पत्र संबंधी कठिनाइयों को भी उठाया।
बैठक में मौजूद पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वह इन समस्याओं के निस्तारण हेतु शासन -प्रशासन से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह जन आंदोलन भी करेंगे। वहीं, पूर्व महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि प्रशासन को जनहित देखते हुए इन समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए।
बैठक में लक्ष्मी नेगी, बीना नेगी, उषा नेगी, बंदना नेगी, शशि देवी, पूनम रावत, यशोदा बिष्ट, लक्ष्मी रावत, विजय रावत, मनीष चातुरी,भगत सिंह नेगी, मदन लाल, सत्यवीर व श्याम सिंह सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


