उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

पूर्व राज्य मंत्री राणां ने किया जनसंपर्क, कहा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें मतदान

कोटद्वार। पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट जसवीर राणा ने निकाय चुनाव के दौरान क्षेत्रीय जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जनता के आशीर्वाद से यदि कांग्रेस के मेयर व पार्षद विजयी होते हैं तो वह नगर निगम द्वारा जनता पर थोपे जा रहे विभिन्न करो के बोझ को खत्म करेंगे।

कांग्रेस के मेयर एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान हेतु जनसंपर्क अभियान के दौरान राणां ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जबरन नगर निगम थोप तो दिया गया। लेकिन निगम के विकास के लिये उचित अनुदान की ब्यवस्था नही की गयी। जिस कारण नगर निगम क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अनावश्यक करों से मुक्त होने के लिए कांग्रेस के पक्ष में अपना मतदान अवश्य करें अन्यथा निगम द्वारा थोपे जा रहे विभिन्न करों के भुगतान के लिये तैयार रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button