उत्तराखण्डपौड़ी

गौरव सैनानी पूर्व सैनिक एंव अर्धसैनिक एसोसिएशन उत्तराखंड का स्थापना दिवस नौगांवखाल में हुआ सम्पन्न

शहीदों को श्रद्धांजलि व नारियों को किया सम्मानित

कोटद्वार। गौरव सैनानी पूर्व सैनिक व अर्धसैनिक एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वावधान में चौबट्टाखाल मंडल द्वारा अपना पहला स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

रविवार को नौगांवखाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिरोही (एसएम) ने किया। गौरव सेनानी एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व सतपुली नयारघाटी क्षेत्र के समाजसेवी एवं उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि कर्नल सिरोही को पहाड़ी मिठाई (अरसे) की कंडी भी भेंट की गयी।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज चौबट्टाखाल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान के साथ अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। मुख्य अतिथि (सेना मेडल) कर्नल कुलदीप सिरोही ने उपस्थित वीर नारियों व बड़ेथ निवासी शहीद के पिता मदन सिंह को भी अंग वस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र सिंह कैंतुरा ने पूर्व सैनिकों की ओर से उनकी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा।

अपने संबोधन में डिप्टी कमांडेंट कर्नल कुलदीप सिरोही ने पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा युवकों को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सौंपे गए मांग पत्र के चौबट्टाखाल क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खोलने के मांग को सेना मुख्यालय में प्रेषित करने की बात कही। कर्नल सिरोही ने कहा कि फिलहाल चौबट्टाखाल व रिखणीखाल क्षेत्र में मोबाइल वैन द्वारा कैंटीन सुविधा उपलब्ध कराना प्रस्तावित है।उन्होंने गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड चौबट्टाखाल मंडल द्वारा पूर्व सैनिक परिवारों एवं वीर नारियों के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए पूर्व सैनिक संगठन का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गढ़वाल रायफल रेजिमेंट सेंटर के सूबेदार मेजर विक्रम सिंह कंडारी ने भी पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को संबोधन किया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। जिन्हें अतिथिगणों व उपस्थितजनों द्वारा काफी सराहा गया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक महिपाल सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख एवं संरक्षक पूर्व सैनिक संगठन चौबट्टाखाल सुरेन्द्र सिंह मियां, उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद सुंदरियाल, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत, द्रोपदी देवी, संपति देवी, सुनीता देवी व बीरा देवी सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button