उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

कार से गांजा बरामद, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से गांजा बरामद कर कार सवार दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 12,61,500 रूपये आंकी गई है।

कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार को पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा सिद्धबली मंदिर के समीप कार यूके 08 टी 4245 की तलाशी लेने पर 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से कार सवार इमरान (28) पुत्र ईशाख निवासी ग्राम गढी सलेमपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), नवाब अली (32) पुत्र मौ. हुसैन निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली थाना नगीना जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश), शहनाज (45) पत्नी नसीर निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली थाना नगीना जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) व फातमा खातून (40) पत्नी सरफराज निवासी ग्राम सदाफल थाना स्योहारा जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में धारा- 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान (प्रभारी सीआईयू), उप निरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उप निरीक्षक सुशील चौधरी, मुख्य आरक्षी वीर बहादुर, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, महिला आरक्षी करिश्मा व होमगार्ड जीत बहादुर शामिल थे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button