उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

जितेन्द्र आत्महत्या प्रकरण में चार अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस मुख्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

कोटद्वार। जितेन्द्र आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में पुलिस मुख्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस इस प्रकरण की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

पौड़ी जनपद के ग्राम तलसारी निवासी जितेन्द्र कुमार के आत्महत्या प्रकरण में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम द्वारा इस प्रकरण के मुख्य अभियुक्त हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

पुलिस टीम द्वारा इस प्रकरण की गहनता से विवेचना कर साक्ष्यों को एकत्र किया गया। जिसके बाद शुभम खण्डूरी निवासी थाना डोईवाला देहरादून, गौरव कांबोज निवासी बुलावाला थाना डोईवाला देहरादून, विकास शाह निवासी भानियावाला तिराहा देहरादून तथा अभिषेक गैरोला निवासी रानीपोखरी देहरादून को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

उधर, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार इस प्रकरण में जांच के दौरान यदि किसी अन्य की संलिप्ता पायी जाती है। उसके विरुद्ध भी आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button