उत्तराखण्डपौड़ी
ईएलसी द्वारा मताधिकार जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

पौड़ी। इलेक्शन लिटरेसी क्लब द्वारा मतदाता शिक्षा एवं मतदान के महत्व पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।

राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कालेज के छात्र -छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं वादविवाद प्रतियोगिता का मंचन किया गया। जिसमें युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती हेतु अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों व अतिथियों द्वारा मतदान की शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, एसवीईईपी टीम पौड़ी गढ़वाल, प्राचार्य राजकीय नर्सिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











