पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के लिए निःशुल्क एक वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
पौड़ी। राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित कौशल वृद्धि एवं रोजगार परक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) हरिद्वार के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन के सहायक अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों को स्वरोज़गार एवं रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु शुरू किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 14 जुलाई तक अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन में दर्ज करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिये कोई शुल्क नहीं देना होगा।












