पूर्ति विभाग की छापेमारी, सात प्रतिष्ठानों का चालान, 7100 रूपये लगाया जुर्माना
घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर प्रशासन हुआ सख्त

कोटद्वार। कांवड़ मेला क्षेत्र नीलकंठ में खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग की शिकायतों पर दुकानों में छापेमारी कर जुर्माना वसूला गया।
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि नीलकंठ मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सात प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से उपयोग होता पाया गया। टीम द्वारा संबंधित दुकानदारों पर 7100 रुपए का जुर्माना लगाया गया। टीम द्वारा दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक कार्यों में उपयोग होता पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक द्वारा समस्त दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह व्यावसायिक गतिविधियों के लिए केवल व्यवसायिक गैस सिलेंडरों का ही उपयोग करें। घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग न केवल नियमों का उल्लंघन है। बल्कि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविन्द्र सिंह, पूर्ति निरीक्षक ज्योति नेगी सहित प्रवर्तन निरीक्षक दिव्या मुण्डे सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।












