उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

महाविद्यालय जयहरीखाल में गंगा स्वच्छता शपथ व अलकनंदा, भागीरथी क्रिकेट आयोजित

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में “नमामि गंगे” के अंतर्गत “गंगा स्वच्छता शपथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों द्वारा गंगा स्वच्छता की शपथ की गई।

बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डा. लवली रानी राजवंशी द्वारा गंगा नदी के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिस्थितिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित छात्र -छात्राओं से गंगा की स्वच्छता के लिए जीवन में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र -छात्राओं व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से “गंगा स्वच्छता की शपथ लेकर कहा कि वह गंगा माता को प्रदूषित नहीं करेंगे तथा जल संरक्षण का प्रयास कर लोगों को जागरूक करेंगे तथा गंगा के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस दौरान महाविद्यालय परिसर “जय जय गंगे! नमामि गंगे!” के उद्घोष से गूंज उठा।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात, गंगा की दो प्रमुख धाराओं अलकनंदा और भागीरथी के नाम पर एक रोमांचक से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस ‘महासमर’ ने छात्रों ने टीम भावना व खेल के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा दिया।

कार्यक्रम का संचालन नोडल वरुण कुमार द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. शैलेन्द्र मधवाल, डा. आरके द्विवेदी, डा. डीएस चौहान, डा. वीके सैनी, डा. उमेश ध्यानी, डा. डीसी मिश्रा, डा. अर्चना नौटियाल, डा. मानसी वत्स, डा. शिप्रा और डा. शोएब अजीम अंसारी सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एससी पोखरियाल ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button