गंगा उत्सव: छात्र छात्राओं ने रैली निकाल आम जनमानस को किया जागरूक

जयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में गंगा उत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डा. लवली रानी राजवंशी ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रैली को रवाना किया। रैली मुख्य मार्ग से होकर गुमखाल बाजार पहुंची। रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा ‘मां गंगा को स्वच्छ रखें’ आदि उदघोष कर आम जनमानस को गंगा नदी की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. मधवाल, एनसीसी प्रभारी डा. डीएस चौहान, एनएसएस प्रभारी डा. अर्चना नौटियाल, डा. वीके सैनी, डा. डीसी मिश्रा, डा. मानसी वत्स, डा. विनीता देवी, डा. शोएब अजीम अंसारी, डा. वसीम अहमद, डा. विनीता बहुगुणा व डा. मोहम्मद शहजाद सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वरुण कुमार मौजूद रहे।
