उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

अक्षय तृतीया पर खुलेंगे गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट

यात्रा की तैयारियों का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तरकाशी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल बुधवार को गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में यात्रा संबंधित तैयारियो का निरीक्षण कर अधिकारियो को निर्देशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने किलोमीटर एक से लेकर छह तक पेयजल, शौचालय, विद्युत, रेन सेल्टर, रेलिंग, स्वास्थ्य परीक्षण केन्द्र, एसडीआरएफ केन्द्र व घोड़ा प्याऊ आदि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालयों और पैदल मार्ग में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सुलभ और जिला पंचायत को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने को निर्देशित किया ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्य विकास अधिकारी सेमवाल ने यमुनोत्री हैलीपैड पहुंचकर आवश्यक तैयारियों का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी, मंदिर समिति के सचिव सुनील उनियाल व गौरव उनियाल सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button