जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर लगा गैंगस्टर

कोटद्वार। पुलिस ने जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त गिरोह के चार सदस्य वर्तमान में जेल में बंद हैं।
प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री करने वाली गिरोह की मुखिया कुसुम उर्फ कौशर पत्नी मकबूल अहमद निवासी गंगादत्त जौशी मार्ग कोटद्वार, मकबूल अहमद उर्फ भुट्टो पुत्र मौ याकूब निवासी निवासी ताडकेश्वर नगर दुर्गापुर कोटद्वार, अनामिका मैठानी पत्नी धनीष मैठानी निवासी गोनियाल कालोनी सिताबपुर कोटद्वार, एडवोकेट नाजिया मसूरी पुत्री मतलूब अहमद निवासी मानपुर कोटद्वार, भूपेन्द्र सिंह पुत्र गोपीचन्द निवासी ध्रुवपुर कोटद्वार, सतेश्वरी देवी पत्नी टेन सिंह निवासी कुंज कालोनी आमपडाव कोटद्वार व दुर्गा देवी पत्नी स्व. सोमवीर निवासी कालाबड़ कोटद्वार के खिलाफ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह की मुखिया व अन्य सदस्य कोटद्वार में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। जिनके विरूद्ध पहले से भी कोतवाली कोटद्वार में मुकदमें पंजीकृत हैं। वर्तमान में आरोपी भूपेन्द्र सिंह, सतेश्वरी देवी, मकबूल अहमद उर्फ भुट्टो व दुर्गा देवी जिला कारागार पौड़ी में बंद हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह की मुखिया समेत दो अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।











