उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

स्कार्पियो से गांजा बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

थाना धुमाकोट पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली सफलता

कोटद्वार। पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर वाहन सवार तीन ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्त मेरठ के निवासी हैं। पुलिस द्वारा बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये आंकी गयी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शंकरपुर चैकपोस्ट में वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान शक के आधार पर स्कार्पियो संख्या यूपी 84 जेड-3755 की तलाशी लेने पर वाहन से 79.20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा स्कार्पियो सवार तीनों अभियुक्तों को थाने लाकर पूछताछ की गयी।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू (23 वर्ष) पुत्र ओमबीर निवासी नन्द बिहार, थाना कंकरखेडा मेरठ (उत्तर प्रदेश), शहजाद (35 वर्ष) पुत्र स्व. इलियास निवासी ग्राम सिंधावली रोहटा थाना कंकरखेडा मेरठ। (उत्तर प्रदेश) व इरशान (30 वर्ष) पुत्र इरफान निवासी सिंधावली रोहटा रोड थाना कंकरखेडा मेरठ (उत्तर प्रदेश) बताते हुए कहा कि कि वह स्थानीय लोगों से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर मेरठ व उसके आसपास के क्षेत्र में ऊंचें दामों में बेचते थे तथा आवागमन के लिए लिंक मार्गों का इस्तेमाल करते हैं।

थाना धुमाकोट में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस द्वारा गांजा बेचने वाले स्थानीय व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार, मुख्य आरक्षी राकेश आजाद व आरक्षी शैलेन्द्र पेटवाल शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button