उत्तराखण्डजॉब अलर्टपौड़ी

कल्जीखाल के गौरव चौहान बने समीक्षा अधिकारी, क्षेत्र में हर्ष की लहर, बधाई का सिलसिला जारी

पौड़ी (जगमोहन डांगी) जनपद के विकास खंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के अंतर्गत सुरालगांव निवासी गौरव चौहान का चयन समीक्षा अधिकारी पद पर हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल में ही उन्हें देहरादून में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वह विगत एक दशक से सरकारी सेवा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। विकासखण्ड कल्जीखाल के घंडियाल क्षेत्र में अनेक लोगों ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

विकास खण्ड कल्जीखाल के ग्राम पलासू निवासी गौरव चौहान का जन्म एक साधारण परिवार हुए हुआ था उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत थे। जबकि उनकी माता भगवती देवी गृहणी हैं। पढ़ाई के दौरान ही उनके ऊपर से पिता का साया वर्ष 2009 में उठ गया था। गौरव बचपन से ही अपने ननिहाल सुराल गांव में रहते थे। होनहार विद्यार्थी गौरव ने सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल से कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं में टॉपर रहे थे। वह वर्ष 2013 में दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में अव्वल रहे तथा प्रदेश की योग्यता क्रम सूची में उनका बाईसवां स्थान था। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की योग्यता क्रम सूची में स्थान आने पर उन्हें उमेश डोभाल स्मृति पुरस्कार एवं केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर स्कालरशिप भी प्राप्त हुई। उनकी उच्च शिक्षा डीबीएस पीजी कालेज देहरादून से हुई है। होनहार गौरव ने कड़ा परिश्रम व छोटी मोटी नौकरी के साथ निरंतर अपनी पढ़ाई जारी रखी। राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी पद पर चयन होने उनके गांव एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

सरस्वती विद्या मंदिर घंडियाल के वर्तमान प्रधानाचार्य संदीप रावत व पूर्व प्रधानाचार्य राकेश नौडियाल ने गौरव चौहान का चयन समीक्षा अधिकारी बनने पर हर्ष जाहिर कर उन्हें बधाई दी है। वहीं, युवा संगठन समिति घंडियाल अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, समाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी, उनके गांव सुरालगांव से जगमोहन सिंह पटवाल, कर्नल आनंद कुमार थपलियाल (अ.प्रा) अध्यक्ष मनियारस्यूं वरिष्ठ नागरिक मंच, संगीता देवी ग्राम प्रधान गढ़कोट, कथावाचक मनोज थपलियाल, कथावाचक सुदामा प्रसाद कपटियाल सहित उनके सहपाठियों ने भी हर्ष व्यक्त कर गौरव को शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button