उत्तराखण्डपौड़ी

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भूगर्भीय निरीक्षण, रिपोर्ट शासन को प्रेषित होगी

पौड़ी। जनपद पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के भूगर्भीय निरीक्षण हेतु गठित समिति ने पौड़ी व चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्रांतर्गत प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। समिति द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा, संरक्षा एवं पुनर्वास संबंधी विस्तृत रिपोर्ट उत्तराखण्ड शासन, पौड़ी प्रशासन तथा आपदा प्रबन्धन विभाग पौड़ी को प्रेषित की जाएगी।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि शासन ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तीन विशेषज्ञों की समिति का गठन किया था। समिति में डा. अमित गौरव (उप निदेशक भूवैज्ञानिक), डा. कृष्ण सिंह सजवाण (सहायक भूवैज्ञानिक) तथा रुचि गोदियाल (प्राविधिक सहायक -भूविज्ञान), भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग शामिल थे। समिति ने समिति ने मंगलवार 12 अगस्त से शुक्रवार 15 अगस्त तक आपदा प्रबन्धन विभाग पौड़ी के साथ समन्वय स्थापित कर तहसील पौड़ी एवं चौबट्टाखाल अन्तर्गत ग्राम सैंजी सहित कलगड़ी, बुरांसी, कोटा, क्यार्द, कलूण, रैदुल आदि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

डा. अमित गौरव ने बताया कि अधिकतर क्षति तीव्र ढाल, जल स्रोत, नाले व गदेरों के समीपवर्ती स्थानों, गैप वाली चट्टानों एवं मिट्टी की मोटी परत वाले क्षेत्रों में हुई है। इन स्थानों पर आवासीय भवन, कृषि भूमि एवं पहाड़ी ढालों को अतिवृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button