गाजीपुर पुलिस ने किया आफशा पर पचास हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने जारी की टाँप टेंन इनामी अपराधियों की सूची, स्वाट टीमें धरपकड़ में जुटीं
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश की जनपद गाजीपुर और मऊ पुलिस ने माफिया डान रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी को पचास हजार का इनामी घोषित किया है। पुलिस द्वारा जारी 29 कुख्यात टॉप टेन इनामी अपराधियों की जारी सूची में अफशा अंसारी का नाम सबसे ऊपर है। काफी लंबे समय से फरार चल रही आफशा को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है। फरार अफशा अंसारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल है।
गाजीपुर में पुलिस द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत पचास हजार तक के इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस की स्वाट व सर्विलांस टीमें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इन अपराधियों की सुरागरसी पतारसी में जुटी हुई हैं। पुलिस लगातार इनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जनपद मऊ की पुलिस पहले ही वांछित चल रही आशमां को इनामी घोषित चुकी है। वहीं, पुलिस ने आम जनमानस से भी सहयोग की अपील करते हुए सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखने तथा इनाम की राशि देने की घोषणा की है।











