उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत

कोटद्वार। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। यह हादसा आज दोपहर घटित हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रास्टनगंज निवासी कु. अंजली (20) पुत्री हरक सिंह थापा आज दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे करीब सनेह रोड़ से अपनी स्कूटी संख्या यूके15 /डी 2725 में सवार होकर सिद्धबली मंदिर की तरफ आ रही थी। अचानक ग्रास्टनगंज स्थित ईदगाह के निकट विपरीत दिशा से आ रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में स्कूटी आ गयी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button